Nia Sharma Revelation: ‘मेरे चेहरे पर मेकअप के नाम पर लोग कुछ भी करते थे, मैं खूब रोती थीं’ निया का चौंकाने वाला खुलासा. पढ़िए पूरी खबर…

Nia Sharma Struggle Story: छोटे पर्दे पर खूब काम कर चुकीं निया शर्मा पिछले कुछ सालों से रियलिटी शोज में खूब नजर आ रही हैं. खतरों के खिलाड़ी में कमाल के टास्क परफॉर्म करने के बाद निया शर्मा (Nia Sharma) अब झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) में डांस का जलवा दिखाने जा पहुंची हैं. निया काफी अच्छी डांसर हैं और शो में अपने पार्टनर के साथ वो खूब धमाल मचाने वाली हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने झलक की जर्नी के साथ-साथ कुछ ऐसे खुलासे भी किए जो अब तक कोई नहीं जानता था. उन्होंने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में नई थी तो उन्हें मेकअप करना बिल्कुल भी नहीं आता था. ऐसे में उन्होंने उस वक्त काफी कुछ सहा.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 

 

स्टाइलिश दीवा बन चुकीं निया को नहीं आता था मेकअप
निया शर्मा के स्टाइल और लुक्स के चर्चे आज दूर-दूर तक होते हैं. टीवी की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं निया. अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर तो एक्ट्रेस हमेशा छाई रहती हैं. ऐसे में भला क्या वाकई ये बात सच है कि कभी निया स्टाइल से कोसों दूर रही हैं. लेकिन इंटरव्यू में निया ने ये खुलासा किया कि वो जब इंडस्ट्री में आईं तब उन्हें मेकअप करना नहीं जानती थीं. लिहाजा उस वक्त लोग उनके चेहरे पर मेकअप के नाम पर कुछ भी करते थे. जब निया खुद को आईने में देखतीं तो खूब रोती थीं. उन्हें समझ नहीं आता था कि वो उस वक्त ऐसी क्यों दिख रही होती थीं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 

 

खुद से सीखा मेकअप करना
इसके बाद निया ने खुद को ग्रूम करने की ठान ली और उन्होंने इसके लिए यूट्यूब की मदद ली. मेकअप वीडियो देख-देखकर निया ने मेकअप करना सीखा और फिर इवेंट्स के लिए वो खुद ही तैयार होने लगीं. जिसके बाद वो सक्सेस की सीढ़ी चढ़ती गईं और उन्हें मेकअप स्टाफ मिलने लगा.

 

 

देखिए तस्वीर..

https://www.instagram.com/p/CiJ3FJhoK0E/?utm_source=ig_web_copy_link

 

निया के मुताबिक उन्हें ये अहसास कराया गया था कि अच्छा दिखना कितना जरूरी होता है लिहाजा अब वो अपना हर पल खुद को ग्रूम करने में निकालती हैं. वो पहले खूबसूरत नहीं थीं इसलिए उन्होंने खुद पर खूब मेहनत की है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!