किसान ने तुर्की से मंगाया बाजरे का बीज, 15 फीट के पौधे में उगी 4 फीट लंबी बाल, खेत बना सेल्फी प्वाइंट. जानिए क्या है माजरा..

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक किसान द्वारा की गई बाजरे की खेती चर्चा में है. भरतपुर के पीपला (Peepla) गांव निवासी किसान दिनेश तैनुगुरिया (Dinesh Tanuguria ) ने बताया कि मित्र नदीम का खेती व टेक्सटाइल्स का काम है. जिसका कई देशों में आना जाना लगा रहता है. इसी के जरिए तुर्की से बाजरे का “सादा गोल्ड” (Sada Gold) नामक बीज 2500 रुपए किलो की दर से 20 किलो 50 हजार रुपए का मंगवाया था. इसे 11 बीघा जमीन में बोया गया, लेकिन अधिक बारिश होने के कारण आधे से ज्यादा फसल नष्ट हो गई. अभी चार से पांच बीघा फसल बची हुई है.



 

 

 

किसान दिनेश ने बताया कि पांच बीघा जमीन में बची बाजरे की फसल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाल की लंबाई चार से पांच फीट है व पेड़ की लंबाई 12 से 15 फीट है. भारत देश में होने वाले आम बाजरे की बाल 1 फीट लंबी व पेड़ की कुल लंबाई 8 से 18 फीट होती है. वही देशी बाजरे की पैदावार 8 से 10 मन प्रति बीघा होता है तो इसकी पैदावार 25 से 30 मन प्रति बीघा व चारा चार से पांच गुना होने का अनुमान है. फसल को आवारा पशुओं से बचाव के लिए खेत चारो तरफ तारबंदी की गई है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

 

फसल बनी सेल्फी स्टैंड
किसान गोविंद (Govind) ने बताया कि बाजरे की इस तरह की फसल हमारे आसपास के क्षेत्र में पहली बार हुई है. इस फसल को देखने के लिए लोग दूर दराज से आ रहे हैं. राहगीरों द्वारा रुक कर के फसल को देखना और सेल्फी लेना अलग ही नजारा है. कुछ लोग अपने साथ बाजरे की बाल ले जाने की जिद पर अड़ जाते हैं. इस फसल की देखरेख के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

पहले विदेशी बीज को देख मारते थे ताना
किसान दिनेश ने बताया कि पहली बार खेत में इस बीज को बोया तो लोगो ने खूब मजाक उड़ाया. कुछ लोग तो मुझे देख आने जाने पर भी ताना मारते थे. इनके तानों से परेशान होकर कई बार मन में विचार आया फसल को उजाड़ दी जाए, लेकिन जो लोग पहले ताना मारते थे अब फसल को देख देख खुश नजर आते है और पकने पर अपनी खेती के लिए बीच खरीदने की बात कहते हैं.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!