Brahmastra की रिलीज को लेकर नर्वस Alia Bhatt ने पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात, अभी भी है इस बात की टेंशन!

Alia Bhatt Brahmastra: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है और पहले दिन ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर ली है. जिससे फिल्म की पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है. हर कोई सोशल मीडिया पर थैंक्यू पोस्ट भी शेयर कर रहा है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी ऐसा ही किया. अपनी खुशी को शेयर करने से वो खुद को रोक नहीं पाईं लिहाजा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की लेकिन अभी भी वो एक बात को लेकर टेंशन में हैं और उम्मीद कर रही हैं कि सब ठीक हो.



 

 

 

फिल्म ने पहले दिन कमाए 75 करोड़ रूपये

ब्रह्मास्त्र फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई कर ली है जो वाकई बड़ी बात है. इस वक्त बॉलीवुड फिल्मों का जो हाल हो रहा है उसे देखकर ऐसा होना मुश्किल लग रहा था. वहीं 75 करोड़ की ओपनिंग के साथ रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म संजू का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं पहले ही दिन ऐसी जबरदस्त कमाई के बाद आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और लिखा – ‘सभी को ब्रह्मास्त्र का एक्सपीरियंस हॉल में जाकर लेने के लिए बड़ा सा धन्यवाद, आने वाले दिनों को लेकर कुछ उम्मीद है.’

 

 

 

400 करोड़ में बनी है ब्रह्मास्त्र

ब्रह्मास्त्र ने पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन किया वही वीकेंड में इसकी कमाई बढ़ने की ज्यादा उम्मीद है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर पड़ रहे सूखे को दूर कर देगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र 400 करोड़ में बनी फिल्म है. इस फिल्म को बनाने में 7 साल लगे हैं और इन सात सालों में इस पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है.

error: Content is protected !!