KBC 14: कौन हैं कविता चावला, जो बनीं इस सीजन की पहली करोड़पति, क्या 7.5 करोड़ के सवाल का दे पाएंगी जवाब?.. जानिए क्या होगा आगे…

Who Is Kavita Chawla: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज रियलिटी शो केबीसी (Kaun Banega Crorepati 14) के सीजन 14 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. केबीसी की पहली करोड़पति कोल्हापुर की रहने वाली 45 साल की हाउसवाइफ कविता चावला है. कविता चावला 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर पहली करोड़पति बन गई हैं और अब 7.5 करोड़ के सवाल के लिए खेलने वाली हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें कविता चावला के 1 करोड़ जीतने के बाद बिग बी बेहद खुश हो गए हैं. कविता चावला ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें बताईं जिसके बारे में सुनकर बिग बी भी इमोशनल हो गए. कविता ने बताया कि दसवीं के बाद उनके पिता ने उनके आगे पढ़ने से इनकार कर दिया था.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

केबीसी का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. ‘जिसमें बिग बी कहते हैं आप 1 करोड़ रुपये जीत गई हैं. जिसके बाद ऑडियन्स कविता के लिए खड़े होकर तालियां बजाती हैं. उसके बाद वीडियो में उनसे कहते हैं 7.5 करोड़ के लिए ये रहा सवाल.’ चैनल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- ‘आखिरी सवाल, आखिरी पड़ाव. 1 करोड़ जीतने के बाद क्या कविता चावला जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये का आखिरी इनाम.’

 

 

 

कौन हैं कविता चावला
केबीसी 14 की पहली करोड़पति बनीं कविता चावला एक हाउसवाइफ हैं. कविता ने बताया कि केबीसी में आने का उनका सपना पूरा होने में 21 साल लगे. वह पढ़ाआ करना चाहती थीं मगर उनके पिता ने दसवीं के बाद पढ़ाने से मना कर दिया था. कविता की टीचर ने उनको आगे पढ़ाने की उनके पिता से मांग की थी जिसके बाद वह बारहवीं कक्षा पास कर पाईं थीं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

https://www.instagram.com/p/CirFz93q9MQ/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

ऐसे की केबीसी की तैयारी
कविता ने बताया कि जब से केबीसी शुरूहुआ था तब से वह इस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं. उन्होंने बताया मैं अपने बेटे को घर में ही पढ़ाती थीं. मैंने उसे केजी से आठवीं तक पढ़ाया है. उसे पढ़ाने के साथ मैंने अपनी शो में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी. कविता चावला ने बताया कि मुझे केबीसी की हॉटसीट पर पहुंचने में 21 साल 10 महीने का समय लग गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!