PM Kisan : किसानों की बल्ले-बल्ले, दिवाली पहले इस तारीख को खाते में आएगा पैसा! सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन…जानिए

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार जल्द ही दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में योजना की राशि जमा करने वाली है। योजना की 12वीं किस्त सरकार जारी करेगी। वहीं अब सरकार ने पैसा ट्रांसफर करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें तारीख का उल्लेख भी किया है।



बता दें कि देश के करोड़ों किसानों इस योजना से जुड़ा हुए हैं। वहीं प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब पैसे का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने नो​टिफिकेशन जारी कर बड़ी खुशी दी है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार 17 और 18 अक्टूबर 2022 को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

इस समय देश के करोड़ों किसान 2000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं इसी वजह से सरकार ने दिवाली से पहले ये पैसा ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।

मालूम होगा कि सरकार योजना की 12वीं किस्त जारी करेगी। वहीं दिवाली से पहले ही करोड़ों किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। अगर ऐसा होता है इस दिवाली किसानों की खुशी बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

वहीं सरकार की ओर से ये जरूरी दी गई है कि ईकेवाईसी की वजह से किसानों को पैसा मिलने में देरी हो रही है। क्योंकि देश में कई अपात्र लोग इस सुविधा का फायदा ले रहे थे, जिसको रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। फिलहाल जल्द ही योजना से जुड़े लोगों को पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!