JanjgirChampa News : गोठान में लगा स्ट्रीट लाईट, मुर्गी और बकरी पालन का काम हुआ आसान, गोठान की निगरानी भी होगी

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के जाटा पंचायत के आश्रित ग्राम बहेराडीह के मॉडल गौठान में पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाईट लगाई गई। इससे बिहान के महिला स्व सहायता समूह के कारोबार मुर्गी और बकरी पालन का काम आसान हुआ। गौठान में मुर्गी, बकरी पालन और जैविक खाद बनाने का काम कर रहीं जय भुवनेश्वरी महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष पुष्पा यादव, सचिव अमरीका यादव व लेखापाल सुमित्रा यादव ने बताया कि गौठान में सरपंच अनिता सपन मिरी द्वारा स्ट्रीट लाईट लगाए जाने के बाद मुर्गी और बकरी पालन का काम बहुत ही आसान हों गईं।



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Thief : लोहर्सी गांव की बाड़ी में खड़े ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्कों सहित रिम को अज्ञात चोरों ने चुराया, 80 हजार का ट्रैक्टर मालिक को हुआ नुकसान, केस दर्ज

गौठान में गूंज रहीं कड़कनाथ मुर्गा की आवाज
बलौदा ब्लॉक में जाटा पंचायत के आश्रित ग्राम बहेराडीह के मॉडल गौठान में इस समय सिर्फ और सिर्फ देशी मुर्गी और मुर्गा का पालन किया जा रहा है। जिसमें कड़कनाथ और गिनिफाल मुर्गी भी रखी गईं है। क्षेत्र में देशी मुर्गा की इस समय जबरदस्त मांग देखी जा रहीं हैं। समूह की अध्यक्ष ने बताया कि इस समय गौठान में कड़कनाथ की आवाज गूंज रहीं है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

error: Content is protected !!