सक्ती. श्याम मित्र मंडल के द्वारा डभरा से खरसिया तक 24 किमी पैदल पदयात्रा की गई. ढोल-नगाड़े के साथ पदयात्रा डभरा के मां देवसर भवानी मंदिर के पास से प्रारंभ होकर खरसिया के श्याम मंदिर में समाप्त हुई. इस बीच पदयात्रा के दौरान श्याम प्रेमियों ने जय श्री श्याम, जय श्री श्याम का नारा भी लगाया. पदयात्रा के दौरान भक्तों में काफी उत्साह दिखा.