Vicky Kaushal: अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने बी-टाउन के टॉप मोस्ट कपल कैटरीना कैफ और विकी कौशल सर्दियों की छुट्टियों पर गए हैं. 9 दिसंबर, 2022 को इन दोनों एक्टर्स की शादी को एक साल पूरा हो गया है. इन्होंने अपनी शादी के लिए सिक्स सेंस रिजॉर्ट, राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में बिल्कुल निजी तौर पर शादी की थी. कटरीना ने सोशल मीडिया पर छुट्टीयों की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें दोनों कैट और विकी नेचर को इंजॉय करते दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस ने विकी की तस्वीर की शेयर
शादी के अगले दिन 10 दिसंबर, 2022 को एक्ट्रेस ने एक पोस्ट करके अपने फैंस के लिए वेकेशन की कुछ नजारे शेयर किए हैं. पहली तस्वीर में कटरीना एक ब्लैक जैकेट में नजर आ रही हैं जिसमें वो सुपर क्यूट लग रह ही हैं. उन्होंने अपने सिर को फर वाली कैप से ढक रखा है. इसके अलावा एक्ट्रेस के चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान भी देखने को मिल रही है. कटरीना ने विकी की एक फोटो शेयर की जिसमें वो कैमरे की ओर नहीं देख रहे हैं और उनके चारो ओर धुंध छाई हुई है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत सनसेट और एक बहुत ही मनमोहक गार्डन की तस्वीर लोगों के साथ शेयर की जिससे ये बात को साफ पता चल रही है कि ये कपल खूब मस्ती कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन कटरीना ने लिखा, “ट्रैवल डायरीज”
देखिए..
https://www.instagram.com/p/Cl_GqnFNTzF/?igshid=ZmVmZTY5ZGE=
शादी की सालगिरह के दिन विकी और कैट ने किया था एक दूसरे के लिए पोस्ट
अपनी शादी की सालगिरह के दिन कटरीना और विकी दोनों ने एक दूसरे के लिए पोस्ट शेयर किया था जिसमें कटरीना ने कैप्शन में विकी को एक साल पूरा होने की बधाई दी थी. इसके अलवा विकी कौशल ने भी कटरीना के साथ सालगिरह के दिन फोटोज शेयर की थी जिसमें कैट विकी के गोद में लेटी दिखाई दे रही हैं.