Too Hot: काला चश्मा पहनकर Nora ने दिखाईं ऐसी कातिलाना अदाएं, देखने वाले नहीं हटा पा रहे नजर!

Nora Fatehi Hotness: नोरा फतेही की एक झलक पाने के लिए कई लोग मर मिटने को तैयार हो जाते हैं. इतना ही नहीं नोरा के कई फैंस तो उनके पोस्ट का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्ट्रेस और डांसर नोरा (Nora Fatehi) भी अपने चाहने वालों को ज्यादा इंतजार न करवाते हुए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.



 

 

 

नोरा फतेही का किलर लुक

इस फोटो में भी नोरा फतेही हमेशा की तरह ही काफी हॉट (Hot) लग रही हैं. खास बात ये है कि नोरा ने इस आउटफिट के साथ एक काला चश्मा भी कैरी किया हुआ है. लोगों को एक्ट्रेस की एक झलक देखने के बाद ही उनका गाना हाय गर्मी याद आने लगता है. पहले आप भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही फोटोज को जरूर देखें…

 

 

 

 

देखिए

https://www.instagram.com/p/CmRzbbrsZ3C/?igshid=ZmVmZTY5ZGE=

 

 

 

 

ऑल ब्लैक अवतार में नजर आईं नोरा

नोरा ने अपनी ये फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की हैं. अगर आउटफिट की बात की जाए तो नोरा फतेही ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. फुल स्लीव्ज स्टाइलिश टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पर बारीक व्हाइट कलर का बॉर्डर काफी ज्यादा खिल रहा है. हाथ में मिनी पर्स और पैरों में बैली हील सैंडल पहनकर नोरा कॉन्फिडेंस (Confidence) के साथ पोज दे रही हैं. लोगों को नोरा का ये लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

 

 

 

 

फोटोज हुईं वायरल

हमेशा की तरह ही नोरा का ये लुक भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग नोरा फतेही की खूबसूरती पर कसीदे पढ़ते नजर आए. कुछ लोगों ने फायर वाले इमोजी भेजे तो कुछ ने हार्ट वाले इमोजी पोस्ट (Comment Section) किए. वहीं कुछ ने नोरा को हॉट कहा तो कुछ ने ग्लैमरस.

error: Content is protected !!