जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के सुकली गांव में युवक ने कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया है. घटना के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया है और जहां उसका इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, सुकली गांव के युवक साहिल खरे ने किसी कारणवश कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया. इससे उसकी तबियत बिगड़ी और परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है.
फिलहाल, साहिल खरे ने कीटनाशक जहर का सेवन क्यों किया, इसका कारण अज्ञात है. पुलिस मामले में जांच कर रही है और युवक के बयान के बाद कारण का पता चल सकेगा. अभी युवक साहिल खरे की स्थिति सामान्य बनी हुई है.