नई दिल्ली: ‘गदर’ (Gadar) में सकीना के रोल से अमीषा पटेल छा गई थीं. उनकी मासूमियत से भरी अदाओं को दर्शक भूले नहीं हैं. बीते 22 सालों में उनकी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ, कई सेलेब्स के साथ नाम जुड़ा, शादी तक बात भी पहुंची, पर आखिर में बात नहीं बन पाई. आज 46 साल की अमीषा पटेल (Ameesha Patel) कुंवारी हैं. तारा सिंह की सकीना ने असल जिंदगी में किसे अपना प्यार समझा और किसके लिए परिवार के खिलाफ चली गईं? आई जानते हैं.
अमीषा पटेल के साथ विक्रम भट्ट का रिश्ता काफी विवादों में रहा, क्योंकि डायरेक्टर पहले से शादीशुदा थे. एक्ट्रेस करीब 5 सालों तक विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रहीं. दोनों शादी करना चाहते थे, पर उनकी फैमिली रिश्ते से खफा थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीषा के परिवारवालों ने तो उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अमीषा और विक्रम भट्ट 1999 में फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ के सेट पर मिले थे और फिल्म की रिलीज के बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.
दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल और अमीषा पटेल के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फैसल ने ट्विटर पर अमीषा पटेल को शादी के लिए प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने फैसल के बर्थडे पर किए ट्वीट में लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग, आपको प्यार. शानदार साल बीता.’ फैसल ने जवाब में लिखा था, ‘मैं पब्लिक के सामने प्रपोज करता हूं. क्या आप मुझसे शादी करेंगे?’
अमीषा पटेल ने लंबे वक्त तक कनव पुरी को भी डेट किया था. खबरों की मानें, तो एक्ट्रेस ने पब्लिक के सामने उनके साथ अपने रिलेशनशिप की बात स्वीकार की थी, हालांकि वे 2010 में अलग हो गए थे, जिसकी पुष्टि अमीषा पटेल ने खुद की थी.
नेस वाडिया: अमीषा का नेस वाडिया से रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला. कहते हैं कि दोनों पहली बार जिम में मिले थे. दोनों के बीच खूब बातें होने लगी थी, फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई थी.
अमीषा पटेल की पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के साथ अफेयर की खबरें सामने आई थीं. काम की बात करें, तो अमीषा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है. वे अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से युवा दिलों की धड़कन बन गई थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘कहो ना प्यार है’ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, जिसने 92 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था.
अमीषा को ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने ऐसा लोकप्रिय बनाया कि कि लोग उन्हें फिल्म के किरदार सकीना के नाम से बुलाने लगे. वे 22 साल बाद ‘गदर 2’ में सकीना का रोल निभाने जा रही हैं, जिसे इसी साल 11 अगस्त को रिलीज करने की योजना है. अमीषा पटेल गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके भाई अश्मित पटेल भी एक्टर रहे हैं. वे 5 साल की उम्र में भरतनाट्यम सीखने लगी थीं. एक्ट्रेस काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने अपना करियर एक इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर शुरू किया था, पर एक्टिंग में रुचि उन्हें फिल्मों की ओर खींच लाई.