जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के केरा गांव में सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गुहाराम अजगल्ले एवं अध्यक्षता लोकेश शुक्ला ने किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई.
यहां सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन से बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं सफलता में बहुत सहयोग मिलता है.
कार्यक्रम में जनपद सदस्य मनीष केशरवानी, व्यवस्थापक शंकर दास वैष्णव, अध्यक्ष भागवत केशरवानी, माधुरी आदित्य, प्राचार्य पूनम राठौर और स्टाफ और स्थानीय लोग उपस्थित थे.