JanjgirChampa Suicide : मुलमुला के जंगल में JCB ड्राइवर ने पेड़ पर लगाई फांसी, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला के सागौन जंगल में अज्ञात कारण से JCB चलाने वाले युवक ने पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर मुलमुला पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक में किस कारण से फांसी लगाई है, यह अभी अज्ञात है.



Korba : रेकी गांव में हाथी का दल रुका रहा दिन भर, एक बार फिर हाथी के दल ने जगह बदली, अब हाथी… देखिए VIDEO 

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, व्यासनागर नंदेली के रहने वाले युवक देवेंद्र कुमार पटेल, रायपुर में रहकर JCB गाड़ी चलता था. 1 दिन पहले ही अपने घर वालों से फ़ोन में बात कर अपने बेटे की छठी कार्यक्रम कराने की बात कर रह था. युवक ने मुलमुला के सागौन जंगल में के पेड़ में रस्सी से फांसी लगा ली. युवक ने किस वजह से फांसी लगाई है, इसका कारण अज्ञात है. मामले की जांच मुलमुला पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!