Janjgir Big News : पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी और यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की मौत का मामला, शार्ट PM से हत्या का हुआ खुलासा, घटना के वक्त घर में मौजूद फरार शख्स की तलाश कर रही पुलिस, कई बिंदु पर पुलिस की जांच जारी, आज 3 डॉक्टरों की टीम ने किया था शव का पोस्टमार्टम, SP विजय अग्रवाल ने कहा… पढ़िए पूरी खबर…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी और यूट्यूब चैनल की एंकर इशिका शर्मा की मौत के मामले में शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज किया है और घटना को लेकर कई बिंदु पर जांच कर रही है.वारदात के वक्त घर में मौजूद फरार शख्स रोहन पांडेय की तलाश पुलिस कर रही है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और भाटापारा गई हुई है. साथ ही, कई संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.दरअसल, रविवार को पत्रकार गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए थे और जांजगीर के घर में रात के वक्त इशिका शर्मा, उसका भाई आर्यन और शख्स रोहन पांडेय थे. सोमवार को दोपहर में गोपाल शर्मा ने फोन किया था तो बेटे और बेटी ने फोन नहीं उठाया तो एक व्यक्ति को घर भेजा. यहां आर्यन का कमरा बन्द था.इस दौरान इशिका शर्मा की डेडबॉडी दूसरे कमरे के बेड पर पड़ी थी. मामले की सूचना के बाद मौके पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लखेश केंवट, टीम के साथ पहुंचे. फिर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा भी पहुंचे थे. घटना की गम्भीरता को देखते हुए बिलासपुर से FSL और जांजगीर से डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था.इस दौरान एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का मुआयना किया था. शाम को FSL और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची थी. पुलिस का डॉग, 7 सौ मीटर आगे जाकर नहरिया बाबा रोड में भटक गया था. इधर, FSL की टीम ने घटनास्थल का सैम्पल लिया था, फिर शव को जिला अस्पताल की मर्च्युरी भिजवाया गया था.आज सुबह महिला डॉक्टर समेत 3 डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा किया है. फिलहाल, हत्या कैसे और किस तरह की गई है, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया गया है. शार्ट पीएम में हत्या का खुलासा हुआ है. जब फरार शख्स रोहन पांडेय पकड़ में आएगा तो घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि घटना क्यों, किस वजह से हुई थी ?



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 2 दिनों में 7 नाबालिगों की शादी रुकवाई गई, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई...

मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आईपीसी की धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. प्रकरण में पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है और घटना के वक्त जो शख्स मौजूद था, उसे पकड़ने पुलिस टीम लगी हुई है.

कल बुधवार को खुलासा कर सकती है पुलिस

इशिका मर्डर केस में पुलिस सक्रियता से काम कर रही है और मामले में आधा दर्जन पुलिस की टीम सक्रिय हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कल बुधवार 15 फरवरी को मामले का खुलासा पुलिस कर सकती है. कल सोमवार को जब से घटना सामने आई है, तब से पुलिस पूरी सक्रियता से काम कर रही है. यही वजह है कि वारदात का पूरा खुलासा पुलिस जल्द कर सकती है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 2 दिनों में 7 नाबालिगों की शादी रुकवाई गई, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई...

Related posts:

error: Content is protected !!