जांजगीर-चांपा. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरे देश में लाकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान व उपचार हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव के जारी पत्र के परिपालन में जांजगीर-चांपा जिले से अन्य राज्य गए व्यक्तियों/श्रमिकों के संबंध में कार्ययोजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जेपी पाठक ने नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा को सहायक नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित कुमार गर्ग, श्री करूण डहरिया और श्रम पदाधिकारी डाॅ केके सिंह को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अपर कलेक्टर एवं उप जिला दंडाधिकारी श्रीमती लीना कोसम के समन्वय में सभी नगरी निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्य करेंगे।