जांजगीर: अकलतरा क्षेत्र के अकलतरी गांव में रंगपंचमी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और इस शिविर में लोगों ने रक्त का दान किया.
– मां कर्मा एम्बुलेन्स के संचालक पारस साहू ने बताया कि 33 वर्ष की उम्र में वे अब तक 15 बार रक्तदान कर चुके हैं और उनका कहना है कि रक्त दान हर व्यक्ति को करना चाहिए. रक्त के दान से शरीर स्वस्थ रहता है और यह एक सेवा भी है. जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है, उसकी आवश्यकता पूर्ण होती है. हमें हमेशा रक्त का दान करना चाहिए. आज के रक्तदान शिविर का आयोजन छोटू कश्यप के द्वारा किया गया था और इस प्रकार का आयोजन हमेशा होना चाहिए.