मुंबई: हर किसी को अपनी पहली सैलरी जीवन भर याद रहती है. पहली बार अपनी कमाई को पाकर जो खुशी किसी को भी होती है, वह खुशी करोड़ों रुपए कमाने के बाद भी नहीं मिलती. बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स जो आज लाखों-करोड़ों में खेल रहे हैं, कभी मामूली पैसों में काम कर चुके हैं. इसके बारे में कई बार एक्टर्स खुद ही बताते रहते हैं. आज बात बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की, जिन्हें काफी मेहनत के बाद पहली सैलरी मिली थी. पैसे भले ही कम थे लेकिन खुशी सातवें आसमान पर थी.



ऑरमैक्स मीडिया हर महीने पॉपुलर मेल और फीमेल एक्टर्स की लिस्ट जारी करती है. फरवरी के लिस्ट में शाहरुख खान देश के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. 57 साल की उम्र में भी बतौर लीड एक्टर शाहरुख की पॉपुलैरिटी बनी हुई है. शाहरुख ने कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है. टीवी धारावाहिक ‘सर्कस’, ‘फौजी’ में काम करने के बाद शाहरुख ने बॉलीवुड में कदम रखा, ये तो सब जानते हैं लेकिन उससे पहले भी कीपर का काम कर पैसे कमा चुके हैं.
पहली फिल्म के लिए मिले थे 50 हजार रुपए
शाहरुख खान की ‘दीवाना’ पहले रिलीज हुई थी इसलिए इस फिल्म से डेब्यू माना जाता है लेकिन इससे पहले ‘दिल आशना है’ की शूटिंग की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें 50 हजार रुपए मिले थे. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि शाहरुख को पहली सैलरी महज 50 रुपए मिले थे.
शाहरुख की पहली सैलरी थी महज 50 रुपए
शाहरुख खान ने टीवी शो ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन ?’ में हिस्सा लिया था. इस शो के ग्रैंड फिनाले में अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्से शाहरुख खान ने शेयर किए थे. शाहरुख ने बताया था कि ‘ मैंने दिल्ली में सिंगर पंकज उधास के एक कंसर्ट में काम करने का मौका मिला था. मैंने बतौर कीपर काम किया और मुझे पहली सैलरी 50 रुपए मिली थी. इस पैसे से आगरा का टिकट लिया और ताज महल का दीदार किया’.
हैरान करने वाली है शाहरुख खान की नेटवर्थ
शाहरुख खान के पास आज न तो पैसे की कमी है, न शोहरत की. लग्जरी लाइफ जी रहे शाहरुख आज की तारीख में करोड़ नहीं बल्कि अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. वर्ल्ड्स ऑफ स्टैटिस्टिक की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 6289 करोड़ से भी ज्यादा बताई गई हैं.






