छत्तीसगढ़ : प्रदेश के खाद्य मंत्री ने अपने मूंछो को लगाया दांव पर, कहा ‘2023 में नहीं जीती कांग्रेस तो कटा लेंगे’

सियासत में कब और क्या दांव पर लग जाएँ कहना मुश्किल होता हैं, लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ में मचे राजनितिक घमासान के बीच नेता और मंत्री अपने बाल और मूंछो को दांव पर लगा रहे। दरअसल प्रदेश के खाद्य मंत्री ने अपनी मूंछो को दांव पर लगा दिया हैं, उन्होंने कहा है की अगर कांग्रेस 2023 में नहीं जीती तो वह अपनी मूछें कटा लेंगे।



इसे भी पढ़े -  Saragaon News : पचोरी गांव में बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाकर डिवाइडर को टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ सारागांव थाना में जुर्म दर्ज

आज ही भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता और पूर्व संसद नंदकुमार साय ने अपने बालों को दांव पर लगाया था। दरअसल रामविचार नेताम ने अपने बयान में कहा था की नंदकुमार साय भाजपा की जीत पर ही बाल कटवाएंगे। उनके इसी चुनौती के बाद मंत्री अमरजीत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई। भगत ने पलटवार करते हुए यह भी कहा की बाल नहीं कटाने से कोई चुनाव नहीं जीत जाता।

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident : करही गांव में बाइक और स्कूटी के हुई थी टक्कर, बलौदा पुलिस ने किया काउंटर रिपोर्ट दर्ज

error: Content is protected !!