मारुति की ओर से पिछले साल बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च की गई ब्रेजा इंडिया मोस्ट पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है. इस कार ने टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू के अलावा क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया है. बीते महीने फरवरी में 2023 में ब्रेजा टॉप 5 सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गई गई है. ब्रेजा को इसके बॉक्सी लुक, शानदार फीचर्स और बेहतर माइलेज के लिए काफी पसंद किया जा रहा है.
फरवरी में मारुति को ब्रेजा को 15,787 लोगों ने खरीदा है. इसके विपरीत टाटा नेक्सॉन को 13,914, टाटा पंच को 11,169, हुंडई क्रेटा को 10,421 और वेन्यू को सिर्फ 9,997 लोग ही घर लेकर गए हैं. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. इसे 4 मॉडल LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में खरीदा जा सकता है. VXi और ZXi में CNG किट का ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसमें एसयूवी का माइलेज जबरदस्त तरीके बढ़ जाता है.
फीचर्स और सेफ्टी
ब्रेजा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
इंजन और माइलेज
ब्रेजा की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 103PS की पावर 137Nm का टॉर्क देखने को मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. यह इंजन CNG वेरिएंट में 88PS की पावर और 121.5Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. यह केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन साथ ही आता है. पेट्रोल से चलने पर यह करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी से चलने पर करीब 26.10 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है.