धार. जिले के नालछा थाना अंतर्गत ग्राम बगड़ी के पास तलवाड़ा में सुबह करीब 3:30 बजे भीषण सड़क हादसे में पावागढ़ स्थित माता मन्दिर से दर्शन कर महाराष्ट्र के अमरावती जिले की ओर लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं करीब 17 श्रद्धालुओं के घायल होना बताया जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले 20 से 25 महिला पुरुष श्रद्धालु गुजरात के पावागढ़ स्थित माता मंदिर से दर्शन पूजन पश्चात वापस पिकअप से महाराष्ट्र की ओर लौट रहे थे. इस दौरान अल सुबह करीब 4 बजे के आसपास नालछा थाना के धार धामनोद रोड स्थित तलवाड़ा में सामने से आ रहे आयशर वाहन से सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन कई हिस्सों में बिखर गया.
इस दौरान हादसे में पिकअप सवार श्रद्धालु सुनील एवं ड्राइवर जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 17 से अधिक श्रद्धालू घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों एवं नालछा पुलिस द्वारा धार जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है. घटना में दो बच्चों को गंभीर चोटें भी आई है, वहीं नालछा थाना पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है. इधर, घटना के बाद सुबह जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया और यातायात सुचारु किया गया.