जब जितेंद्र-हेमा की होते-होते रह गई शादी, तम-तमाते हुए होटल पहुंचे थे धर्मेंद्र, जानें पूरा किस्सा

मुंबईः 70 और 80 के दशक के सुपरस्टार जितेंद्र ने 1974 में अपने बचपन के प्यार शोभा कपूर (Shobha Kapoor) का जिंदगी भर के लिए हाथ थाम लिया. धूम-धड़ाके के साथ उन्होंने शोभा से शादी की. लेकिन, क्या आप जानते हैं, शोभा से पहले जितेंद्र ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी करने वाले थे, लेकिन दोनों की शादी होते-होते रह गई. जी हां, मद्रास में दोनों की शादी हो भी जाती, अगर यहां धर्मेंद्र ना पहुंचते. इस पूरी घटना का जिक्र हेमा मालिनी की बायोग्राफी (Hema Malini Biography) ‘हेमा मालिनीः बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में भी किया गया है. अब आपको इस पूरी घटना के बारे में बताते हैं.



 

 

 

दरअसल, हेमा मालिनी के घरवाले धर्मेंद्र से उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. वजह थी धर्मेंद्र का पहले से शादीशुदा होना. ऐसे में उनके घरवालों ने उनकी शादी जितेंद्र से करवाने का फैसला कर लिया. कहा जाता है कि हेमा के लिए जितेंद्र के मन में पहले से ही सॉफ्ट कॉर्नर था. ऐसे में वह भी शादी के लिए तैयार हो गए. हालांकि, हेमा ने कभी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और फिर बाद में दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए.

 

 

 

दोनों की इस दोस्ती से धर्मेंद्र कुछ खास खुश नहीं थे. नाराजगी में एक बार धर्मेंद्र उनकी फिल्म के सेट पर पहुंच गए और खूब हंगामा मचाया. इसके बाद हेमा की मां ने जैसे-तैसे उन्हें जितेंद्र के माता-पिता से मिलने के लिए राजी कर ही लिया. जितेंद्र की फैमिली इस शादी से खूब खुश थी और अभिनेता ने भी शादी के लिए हामी भर दी.

 

 

लेकिन, दोनों की शादी की खबरें मीडिया में आने लगीं और धर्मेंद्र को भी इसकी भनक लग गई. जैसे ही उन्हें जितेंद्र और हेमा की शादी का पता चला, वह शादी रोकने मद्रास पहुंच गए. हेमा के पिता ने जैसे ही धर्मेंद्र को देखा गुस्से में उन्हें वहां जाने से कहा. लेकिन, एक्टर ने जाने से साफ मना कर दिया और हेमा से अकेले में बात करने की इजाजत मांगने लगे. हेमा के पिता ने जैसे-तैसे उन्हें थोड़ी देर के लिए अपनी बेटी से मिलने दिया.

 

 

https://www.instagram.com/p/Cl6ZmUvS1Im/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

 

 

कहते हैं, जैसे ही धर्मेंद्र से मिलकर हेमा बाहर आईं उन्होंने अपने माता-पिता से शादी के लिए समय मांगा. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी टाइम चाहिए. लेकिन, अभिनेत्री की बात सुनकर जितेंद्र का परिवार आगबबूला हो उठा. उन्होंने हेमा से साफ-साफ अपना फैसला सुनाने को कहा. ऐसे में हेमा ने इस शादी से इनकार कर दिया. कहा जाता है कि जितेंद्र को यह बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई और वह अपने परिवार के साथ शादी छोड़कर चले गए.

error: Content is protected !!