महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देने आरसेटी पहुंचे एसपी, कस्टम ज्वेलरी और अचार पापड़, मसाला पावडर निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित

जांजगीर-चाम्पा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में इस समय चल रहे कस्टम ज्वेलरी और अचार, पापड़, मसाला पावडर निर्माण प्रशिक्षण में शामिल जिले की महिलाओं को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अभिब्यक्ति ऐप के बारे जानकारी दी, वहीं जिले में अपराध को कम करने बिहान की महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा अभिब्यक्ति ऐप डाउनलोड कराने का आग्रह किया और कहा कि अपनी बात उक्त ऐप के माध्यम से पुलिस विभाग तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर निरीक्षक रीना कुजूर, महिला आरक्षक नंदिनी मधुकर और सुधा सोम ने प्रशिक्षण में शामिल सक्ती और जांजगीर-चाम्पा दोनों जिले की महिलाओ को अभिब्यक्ति ऐप डाउनलोड करने का तरीका बताते हुए पम्पलेट वितरण किया।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बनाया जिलाध्यक्ष, गौ सेवा के प्रति निष्ठा को देखते संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

इस मौके उत्तम कुमार राठौर,योगेश कुमार यादव,किशन रजत, मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव, राजेश्वरी अग्रवाल, रामाधार देवांगन,पुष्पा यादव, आंचल, अंजनी, गोमती, फूलभारती, सारिका, अरुणा, रखमणि चंद्र, ललिता, लक्ष्मी तिवारी, उत्तरा, ज्ञान बाई, प्रमिला, ज्योति, ओमबाई, राजकुमारी, सुशीला, लछबाई कश्यप, रेखा चौहान, सीमा कश्यप, अमर बाई कश्यप, सुमित्रा कश्यप, उर्मिला कश्यप, रामकुमारी कंवर, रखमणि कंवर, सुशीला केवट, विंध्यवासिनी श्रीवास, गुरवारी धीवर, गीता धीवर, मोतिन, मरावी, गीता धीवर, गीता श्रीवास, सरिता भारद्वाज, सुनीता अनंत, और ससी अनंत आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan News : शिवरीनारायण में श्रावण झूले का शुभारंभ

error: Content is protected !!