Exclusive: रात में आया, खाना खाया फिर मोबाइल पर… अमृतपाल केस में इस महिला ने किया बड़ा खुलासा

अमृतपाल सिंह के मामले में एक महिला ने बड़ा खुलासा किया है. ये वही महिला है, जिसके घर में अमृतपाल ने पनाह ली थी. यहीं से उसने सुक्खा नाम के शख्स को कॉल भी की थी. सुक्खा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. अब विस्तार से पढ़िए, अमृतपाल को लेकर महिला ने क्या बातें कहीं…



 

 

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को हरियाणा में अपने घर में पनाह देने वाली महिला बलजीत कौर ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने अमृतपाल और पप्पलप्रीत को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उसने कहा, “मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, पप्पलप्रीत को जानती हूं. उससे इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ था. वही रात में अमृतपाल को लेकर मेरे घर आया था. दोनों ने खाना भी खाया था. इसी दौरान जब उसने (अमृतपाल) नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा था और पहचान गई थी. दोनों नॉर्मल लग रहे थे.”

 

 

 

‘जाने से पहले मेरे मोबाइल में कुछ सर्च किया था’
बलजीत कौर ने आगे बताया, “अमृतपाल ने मेरा फोन इस्तेमाल किया. अगले दिन वो सुबह जल्दी उठा था और चाय पी. वो घर में रहा जबकि पप्पलप्रीत बाहर टहलने गया था. इसके बाद करीब 1:30 बजे दोनों घर से निकल गए थे. जाने से पहले उसने मेरे मोबाइल में कुछ सर्च किया था. उसने ये नहीं बताया कि कहां जा रहा है. उसने (अमृतपाल) स्कूटी दी और कहा कि इसको पटियाला छोड़ आओ. उसके जाने के बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मैं फंस गई हूं. अमृतपाल ने पगड़ी पहन रखी थी और उसका चेहरा ढंका हुआ था. इसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता.”

 

अमृतपाल ने बलजीत के फोन से सुक्खा को कॉल की थी
उधर, पंजाब पुलिस ने सुक्खा नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. अमृतपाल ने बलजीत कौर के फोन से सुक्खा को कॉल की थी. सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है और फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था. बता दें कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पिछले छह दिनों से पंजाब पुलिस ऑपरेशन चला रही है. अब तक उसके 207 समर्थकों को हिरासत में लिया जा चुका है. कुछ लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही अमृतपाल सिंह पर भी एनएसए लगाया जा चुका है.

 

 

‘अमृतपाल के समर्थकों ने खालिस्तान की करेंसी डिजाइन कर ली थी’
इस बीच खन्ना पुलिस की SSP अमनीत कौण्डल ने ये जानकारी दी है कि अमृतपाल, आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) के साथ अमृतपाल टाइगर फोर्स भी बना रहा था. इस टाइगर फोर्स में सिर्फ युवाओं को भर्ती करना था जिसमें उसके खासमखास ही भर्ती किए जाने थे. इसके अलावा अमृतपाल के समर्थकों द्वारा बाकायदा खालिस्तान की करेंसी डिजाइन कर ली गई थी. ये बिल्कुल डॉलर की कॉपी की गई है. साथ ही इसमें खलिस्तान का नक्शा भी छपा हुआ है.
‘अमृतपाल खलिस्तान बनाने के लिए कई देशों से संपर्क में था’

 

 

वहीं, अमृतपाल के खास तेजिंदर उर्फ गोरखा बाबा के फोन से पुलिस को काफी चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिनमें खुलासा हुआ है कि अमृतपाल खलिस्तान बनाने के लिए कई देशों से संपर्क में था. इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसको हर मदद दे रही थी.

 

 

अमृतपाल ने खालिस्तान की रियासतें भी बना ली थीं
खबर है कि अमृतपाल ने खालिस्तान की रियासतें भी बना ली थीं, जिनमें सिख रियासत कपूरथला, पटियाला, जींद के झंडे भी डिजाइन कर लिए गए थे. जिस तरह से रेजिमेंट में फौजियो के नंबर लगते है उसी हिसाब से इसने आनंदपुर साहिब खालसा फोर्स और अमृतपाल टाइगर फोर्स के मेंबरों को बेल्ट के नाम से एकेएफ नंबर दिया जाता था. इन लोगो ने अपने हाथों और बाजुओं पर एकेएफ के टैटू बना लिए थे.

 

 

 

जल्लूपुर खेड़ा में बन रहा था ड्रग एडिक्ट सेंटर
अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में ड्रग एडिक्ट सेंटर नया बनाया जा रहा था. इस सेंटर में वो गाड़ी अभी भी खड़ी है, जिसमें अमृतपाल अपने साथियों के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप लेकर अजनाला के पुलिस स्टेशन पहुंचा था. अमृतपाल के करीबी का कहना है कि यहां पर करीब 100 नौजवान नशा छुड़वाने के लिए आए थे.

 

 

 

पंजाब पुलिस ने सौंपी 458 करीबियों की सूची
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के 458 करीबियों की पहचान कर NIA को उनकी सूची सौंपी है. इन्हें ए, बी और सी कैटेगरी में बांटा गया है. ए कैटेगरी के 142 लोग हैं, जो 24 घंटे अमृतपाल के साथ रहते थे. बी कैटेगरी में 213 वो लोग हैं, जो फाइनेंस और संगठन का काम देखते हैं. इस रिपोर्ट पर NIA की आठ टीमें पंजाब पहुंच गई हैं और अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, गुरदासपुर, जालंधर जिलों में जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!