Janjgir Thief : उप स्वास्थ्य केंद्र से हुई हजारों रुपये के सामान की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नैला उप थाना क्षेत्र के औराईकला गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र से हजारों रुपये की सामान की चोरी हुई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



दरअसल, उप स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ ने नैला उपथाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम होने के बाद उप स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगाकर वे घर चली गई थी. जब सुबह पहुंची तो देखा कि उप स्वस्थ्य केंद्र का पीछे का दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे, फ्रिज, कूलर, बीपी मशीन और अन्य सामग्री को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी. जिसकी कीमत 30 हजार रुपये के आसपास है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!