आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा युवक गिरा, पैर टूटा, डायल 112 की टीम ने भेजा अस्पताल

जांजगीर-चाम्पा. आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा युवक नीचे गिर गया. युवक का पैर फिसला, जिसके बाद गिरने से उसका पैर टूट गया. मामला शिवरीनारायण क्षेत्र के खरगहनी गांव का है. घायल युवक का नाम अविनाथ केंवट है. परिजन ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. आम का पेड़ खेत के अंदर था, गाड़ी अंदर नहीं जा पाई तो ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को खाट से लाया गया और उसे पामगढ़ अस्पताल भेजा गया.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/i6NwtsaNODc”]



error: Content is protected !!