जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जेपी पाठक ने जांजगीर-चांपा जिले की चांपा तहसील के ग्राम खपरीडीह में 5 लोगों को कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर इस गांव के संपूर्ण क्षेत्र को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिला दंडाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रैकिंग और संपर्क की जानकारी उपलब्ध कराने अधिकारियों कर्मचारियों का दल गठित किया गया है ।
जारी आदेश के अनुसार इस दल में चांपा तहसीलदार रामविजय शर्मा मोबाइल नंबर 94255 994 77, नायब तहसीलदार बम्हनीडीह सुश्री गरिमा मनहर मोबाइल नंबर 7089 7615 85, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केके बंजारे, मोबाइल नंबर 79 7415 7091, बीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अमृत भगत, हल्का पटवारी ग्राम खपरीडीह, पंचायत सचिव खपरीडीह, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला खपरीडीह, राजेश सहिस और सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला खपरीडीह धीरेंद्र कुमार दुबे को दल में शामिल किया गया है।
उक्त सभी अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे अपने वर्तमान कर्तब्यों के साथ-साथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उक्त सौंपे गए कार्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें। [su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/i6NwtsaNODc”]
Home » कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेकिंग के लिए दल गठित