जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर गांव में जागरूकता रैली निकाली जाएगी. रैली में जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित कृषक रामप्रकाश केशरवानी, त्रिदेव दिनकर और प्रकृति मित्र कपिल श्रीवास प्रमुख रूप से शामिल होंगे. रैली पश्चात् पर्यावरण पर आधारित रंगोली का अवलोकन, पौधरोपण और संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया है. किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.स्कूल परिसर में पारिजात का होगा रोपण
पर्यावरण दिवस के मौके पर किसान स्कूल परिसर में बिहान की महिलाओं के सहयोग से पारिजात पौधे का रोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को शपथ दिलाई जाएगी.