जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के संजयनगर में कोयला लेने गई महिला फुलेश्वरी बाई यादव, ट्रेन की चपेट में आ गई है. घटना में महिला के हाथ और कमर में गंभीर चोट आई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, संजयनगर की रहने वाली महिला फुलेश्वरी बाई यादव, कोयला लेने रेलवे ट्रैक के पास गई थी. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई. घटना के बाद उसे अकलतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया है.