जांजगीर-चाम्पा. क्वारेन्टीन सेंटर में मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. मामला मुलमुला के शासकीय प्राथमिक शाला के क्वारेन्टीन सेंटर का है.
मुलमुला क्षेत्र के जूनाडीह-झिलमिली गांव के मजदूर बीरबल माहेश्वरी, 20 मई को गुजरात से आया था. देर रात मुलमुला के कवारेंटिन सेंटर में मजदूर बीरबल माहेश्वरी की तबियत बिगड़ गई. उसे पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत किस कारण से हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मजदूर की मौत की स्थिति स्पष्ट होगी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5dDsg6ZC0Bc”]