जांजगीर-चाम्पा. नहर में नवजात की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामला नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी है.
नैला उपथाना के प्रभारी ललित चन्द्रा ने बताया कि नहर में नवाजात की लाश मिली है. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में मर्ग कायम किया गया है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी.