जांजगीर-चाम्पा. तालाब किनारे युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामला नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव का है.
सिटी कोतवाली थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि मृतक युवक का नाम ललित सरवन था और सिवनी गांव का ही रहने वाला था. जिसे लोगों ने कल दोपहर तक देखा था. आज सिवनी गांव के तालाब किनारे उसकी लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची है और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का खुलासा होगा. अभी पुलिस की जांच चल रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/AOj1EA2iuPY”]