जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के खैरा गांव से 5HP सबमर्सिबल पंप की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, खैरा के विनोद दिवाकर, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने खेत में 5HP सबमर्सिबल पंप की लगवाया था. जिसे किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली है. चोरी हुई मोटर पंप की कीमत 25 हजार रुपए बताई गई है.
फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.