Sakti Thief : पटवारी के सूने मकान पर चोरों ने दिनदहाड़े बोला धावा, नगद और जेवरात सहित 40 हजार के सामान ले उड़े चोर, डभरा थाना में FIR दर्ज

सक्ती. डभरा ब्लॉक ने छुछुभांठा गांव में चोरों ने पटवारी के सूने मकान पर दिनदहाड़े धावा बोला है और 25 हजार रूपये नगद और 15 हजार के जेवरात सहित कुल 40 हजार के सामान ले उड़े हैं.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छुछुभांठा निवासी पटवारी रमेश पटेल दोपहर 12 बजे घर के दरवाजे में ताला लगाकर परिवार के साथ अपनी बड़ी मां के बरसी कार्यक्रम में गया हुआ था. दोपहर 2 बजे वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर से दरवाजा बंद था, जिसके बाद उसके बड़े पिता के बेटे की मदद से दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा तो आलमारी टूटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिंयट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में ‘‘सड़क सुरक्षा मितान‘‘ सेमिनार का आयोजन

सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी में रखे 25 हजार रूपये नगद, 15 हजार के जेवरात सहित 40 हजार रूपये के सामान को चोरी करके चोर ले गए थे. रिपोर्ट पर डभरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ओम शांति भवन सेवा केंद्र खरौद में ज्ञान योग की हुई क्लास

error: Content is protected !!