जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में लाखों के जेवरात की चोरी की घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल, चाम्पा एसडीओपी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. मुंह को बांधे हुए एक व्यक्ति में चोरी करते कैद हुआ है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार, घिवरा गांव स्थित डोकरी दाई मंदिर में देर रात 1 से 2 बजे के बीच मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़कर, चोर मंदिर के अंदर घुसा और डोकरी दाई की मूर्ति से सोने-चांदी के जेवरात को चोरी करके ले गया है.
सोने-चांदी के जेवरात की कीमत 2 से 3 लाख रूपये बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देते चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है. फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है.