धर्मेंद्र और शबाना आजमी की किसिंग सीन पर अब हेमा मालिनी ने दिया रिएक्शन, बोलीं – “मैं धरम जी के लिए..”

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी लेटेस्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, जिसका नतीज़ा बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म ने एक हफ्ते में 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।



खासकर फिल्म से एक सीन को काफी सुर्खियों में है, वो है धर्मेंद्र और शबाना आज़मी की किसिंग सीन। बीते दिन धर्मेंद्र ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये तो उनके बाएं हाथ का खेल है। उन्होंने बताया कि उन्हें कई लोग मैसेज कर रहे हैं और उस सीन के बारे में बोल रहे हैं।

धर्मेंद्र की किसिंग सीन पर हेमा मालिनी का रिएक्शन वहीं अब हेमा मालिनी ने भी किसिंग सीन पर रिएक्शन दिया है। धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री ने कहा- “मैंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है। लेकिन मुझे लगता है लोगों को फिल्म पसंद आई है। मैं धरम जी के लिए बहुत खुश हूं। क्योंकि उन्हें हमेशा कैमरे के सामने रहना पसंद है। उन्हें अभिनय से प्यार है।”

बता दें, फिल्म में शबाना और धर्मेंद्र ने बिछड़े हुए प्रेमियों की भूमिका निभाई है जो सालों बाद फिर से मिलते हैं। धर्मेंद्र ने कहा, “मैं सुन रहा हूं कि मैंने और शबाना ने किसिंग सीन देकर दर्शकों को हैरान कर दिया है। मुझे लगता है कि लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा, इसीलिए ऐसा रिएक्शन मिला। आखिरी बार मैंने ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन किया था। उस वक्त लोगों ने इसकी तारीफ की थी।” अभिनेता ने आगे कहा, “जब करण (जौहर) ने हमें यह सीन सुनाया तो हम समझ गए और महसूस किया कि यह सीन फिल्म के लिए जरूरी है। इसे जबरदस्ती फिल्म में नहीं रखा गया है।

मैंने कहा कि हां मैं यह (किसिंग) सीन करूंगा। साथ ही, मैं यह मानता हूं कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। उम्र तो सिर्फ एक नंबर है। उम्र की परवाह किए बिना दो लोग किस करके ही एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखा सकते हैं। इसे करते समय शबाना और मुझे दोनों को किसी भी तरह की awkwardness महसूस नहीं हुई क्योंकि इसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से शूट किया गया था।”

error: Content is protected !!