छ्ग में आज फिर मिले 47 कोरोना मरीज, 2 जिलों में ही मिले 34 मरीज, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 379 हुई, स्वास्थ्य विभाग ने किया ट्वीट

रायपुर. छग में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की रफ्तार कम नहीं हो रही है. प्रदेश में आज एक ही दिन में 47 मरीज मिले हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ दिन नियंत्रण में रहने के बाद कोरबा में फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. आज कोरबा में कुल 5 नये मरीज मिले हैं. इन मरीजों में एक 11 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है. छ्ग स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. आज 12 मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. छ्ग में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 379 हो गई है.
छ्ग स्वास्थ्य विभाग का ट्वीट –

इससे पहले आज सुबह छत्तीगढ़ में कुल 32 नए मरीज मिले थे. आज शाम आई सैंपल रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 18 नए मरीज महासमुंद से मिले हैं, जबकि जशपुर से 16 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. कोरबा से 5, राजधानी रायपुर से 3, बिलासपुर से 2 और कांकेर, राजनांदगांव और बालोद से 1-1 मरीज मिले हैं. प्रदेश अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 379 हो गई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/inuj1BcVFIg”]



error: Content is protected !!