जांजगीर-चाम्पा. 13 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर आएंगे और भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे. आयोजन की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक ली है. बैठक में छ्ग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मौजूद थे.
आपको बता दें, जांजगीर-चाम्पा लोकसभा, अजा वर्ग के लिए आरक्षित है और मिनीमाता भी जांजगीर थी. इस तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जांजगीर आने के बड़े राजनीतिक मायने हैं.