Pm Kisan 15th Installment Date : पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द ही किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपए

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने बीते महीने यानी 27 जुलाई 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की थी। योजना की इस किस्त में करीब 8.5 करोड़ किसानों को ही फायदा मिला था। केन्द्र सरकार ने अगली किस्त के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है, इस योजना के तहत पात्र किसानों को 6 हजार रुपये आर्थिक मदद सालाना मुहैया कराई जाती है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, हालांकि पुराने आंकड़े हैं कि 15वीं किस्त नवंबर या दिसंबर 2023 तक आ सकती है। यह सीधे साधे किसानों के बैंक में जमा की जाएगी। बता दें कि जिन किसानों की बैंक अकाउंट की केवाईसी नहीं हुई है वह जल्द ही केवाईसी करवा लें।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना की किस्तों का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन और आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य है।अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।लाभार्थी अपनी पीएम किसान 15वीं किस्त की स्थिति जांचने के लिए रेगुलर अपडेट भी pmkisan.gov.in पर ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!