जांजगीर-चाम्पा. घर की बाड़ी में गांजा का पौधा उगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बजरंग साहू है. मामला सारागांव थाना क्षेत्र के सरवानी-परसापाली गांव का है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरवानी-परसापाली गांव के बजरंग साहू द्वारा घर की बाड़ी में गांजा पौधा उगाया गया. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक गांजा पौधा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. मामले में जांच की जा रही है.