जांजगीर-चाम्पा. जिले की सड़कों पर मवेशी के जमे रहने के मामले में भाजपा ने जांजगीर के कचहरी चौक पर प्रदर्शन किया. इसके बाद SDM दफ्तर के पास मवेशियों को लेकर पहुंचे, जहां पुलिस से भाजपा कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई. बाद में, राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेंद्र कौशिक अन्य नेता मौजूद रहे. आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिला मुख्यालय जांजगीर समेत जिले में सड़क पर मवेशियों के बैठे रहने से राहगीर परेशान होते हैं. इसी के तहत पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि सड़क पर मवेशी रहेंगे तो उसे सरकारी दफ्तरों में छोड़ा जाएगा और आज 8 सितंबर को प्रदर्शन किया गया.