Abhishek Malhan-Manisha Rani: अभिषेक मल्हान ने पूरा किया बिग बॉस का वादा, मनीषा रानी को दिया इतना महंगा तोहफा…जानें

नई दिल्ली. अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स थे। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। शो में तो उनके नाम का हैशटैग ‘अभिषा’ तो वायरल हुआ ही, अब भी सोशल मीडिया पर दोनों ट्रेंड कर रहे हैं।



‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म होने के बाद अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) और मनीषा रानी (Manisha Rani) मुंबई में मिले। अभिषेक से मिलने के लिए मनीषा रानी ने बिना प्लानिंग के ही तुरंत बिहार से मुंबई वापसी कर ली और यूट्यूबर से मिलने होटल चली गईं। वह अभिषेक के लिए एक बुके और केक लेकर गई थीं। वहीं, अभिषेक ने भी मनीषा को एक प्यारा तोहफा दिया।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

अभिषेक ने मनीषा को दिया महंगा गिफ्ट
अभिषेक मल्हान ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में मनीषा रानी से वादा किया था कि वह उन्हें आईफोन 14 प्रो मैक्स (Iphone 14 Pro Max) फोन गिफ्ट करेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने मनीषा को आईफोन गिफ्ट किया। वह देखकर चौंक गईं। उन्होंने पहले अभिषेक से इतना महंगा गिफ्ट लेने से मना कर दिया। अभिषेक के बार-बार कहने के बाद मनीषा मानीं। फोन अनरैप करने के बाद वह बहुत खुश नजर आईं।

Abhishek gifted the latest iPhone to Manisha Rani #Abhisha pic.twitter.com/egT5CHRucd— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) September 9, 2023

कि आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,27,999 से 1,89,900 रुपये तक है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

अभिषेक-मनीषा की फोटोज हुईं वायरल
अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर साथ में अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं, जो खूब वायरल हुईं। दोनों की साथ में फोटोज देख अभिषा फैंस बेहद खुश नजर आए। अभिषेक और मनीषा ने साथ में व्लॉग भी बनाया और अपने-अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

म्यूजिक वीडियो करेंगे मनीषा-अभिषेक
अभिषेक और मनीषा एक-दूसरे से मिलकर बहुत खुश दिखे। उन्होंने बिग बॉस के पलों को याद किया और डांस भी किया। क्लिप में उनकी बॉन्डिंग लाजवाब थी। साथ ही फैंस से वादा किया कि दोनों जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

Related posts:

error: Content is protected !!