ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में स्वास्थ्य जांच, काउंसलिंग एवं कानून जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में 14 अक्टूबर 2023 को स्वास्थ्य जांच, परामर्श और विधिक जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर चांपा, क्रिश्चियन अस्पताल चाम्पा, वेदांता अस्पताल जांजगीर, जिला आयुर्वेद अस्पताल जांजगीर और अपोलो अस्पताल, बिलासुपर के प्रमुख डाक्टरों द्वारा विशेष रूप से दांत, कान, आंखों व शरीर की जांच निःशुल्क किया जायेगा। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं सभी पालकगण भी इस शिविर में भाग ले सकते है। जिससे हमारे विद्यालय के विद्यार्थी एवं पालकगण का जांच एवं उपचार हो सके।
साथ ही इस सेमीनार में काउंसलींग सत्र् में मुख्य वक्ता श्रीमती प्रियंका अग्रवाल (सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण), डॉ. किरण पाल सिंह चावला (डायरेक्टर कैरियर र्पाइंट वर्ल्ड स्कूल, बिलासपुर)ए डॉ. अनिल यादव (अपोलो अस्पताल, बिलासुपर) के द्वारा कक्षा 8 से 12 तक छात्र-छात्राओं को अनुशासन, किशोरा अवस्था से संबंधित समस्या, कैरियर, अपने लक्ष्य निर्धारण और भविष्य से सबंधित सलाह, मागर्दशन और दिशा निर्देश को संबोधित करेंगे।