YouTuber Malti Chauhan death : मशहूर यूट्यूबर की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर मिली लाश, सोशल मीडिया पर छाई शोक की लहर

YouTuber Malti Chauhan death : संतकबीरनगर से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बेहद ही कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, उनकी लाश घर के अंदर कमरे में फंदे से लटकती हुई मिली। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर की यह पूरी घटना है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मालती चौहान और उनके पति विष्णु राज से विवाद का वीडियो महीनों से दोनों लोगों द्वारा डाला जा रहा था। पति-पत्नी का यह विवाद चर्चा का विषय बन गया था। इसी दौरान बताया जा रहा है कि विष्णु ने अपनी पत्नी मालती की शादी एक अर्जुन नाम के युवक से करा दी थी।

यह भी बता दें कि मालती चौहान, एक गरीब परिवार से थी, लेकिन अपने पति के साथ यूट्यूब पर गाना बनाते हुए लोगों में काफी मशहूर हो गई थी. इस दौरान पति-पत्नी दोनों यूट्यूब से खूब पैसे भी कमा रहे थे, लेकिन यूटूबर मालती चौहान की मौत की सूचना पर उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अब लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

error: Content is protected !!