जांजगीर-चाम्पा. जिले में छग में सबसे अधिक धान की खरीदी हुई है. इस साल 75 लाख 72 हजार क्विंटल धान की खरीदी हुई है. पिछले साल की खरीदी के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है. जिले में 1 लाख 73 हजार किसानों ने पंजीयन कराया था. इसमें केवल 4 हजार किसानों ने धान नहीं बेचा, जबकि 1 लाख 69 हजार किसानों ने धान की बिक्री की है. धान खरीदी खत्म होने के बाद केंद्रों से धान का उठाव, बड़ी समस्या बनी हुई है. तेज गति से धान का उठाव नहीं हो रहा है. बारिश में धान भी भीगा है. अभी भी जिले के केंद्रों में 18 लाख क्विंटल धान पड़ा हुआ है. केंद्रों में धान जाम होने और उठाव नहीं होने से केंद्र प्रभारी परेशान हैं, वहीं अधिकारी जल्दी से उठाव करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.