केंद्रों में पड़े करोड़ों के धान सड़ रहे, शासन को हो रहा नुकसान, अभी भी साढ़े 4 लाख क्विंटल धान का उठाव नहीं, खरीदी केंद्रों में धान सड़ने से बदबू फैली

जांजगीर-चाम्पा. जिले में बारिश से करोड़ों का धान खराब हो गया है. वक्त पर धान का उठाव नहीं होने से समस्या बढ़ गई है. बार-बार बारिश हो रही है और केंद्रों में अभी भी साढ़े 4 लाख क्विंटल धान, जिले के केंद्रों में पड़े हुए हैं. धान सड़ रहे हैं और भीगने से धान उग आया है. धान के सड़ने से केंद्रों में बदबू है. बारिश के कारण धान का उठाव नहीं होने और नुकसान होने की बात अधिकारी भी कह रहे हैं.


दरअसल, जिले के 206 केंद्रों में 78 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई है. इसमें मशक्कत के बाद साढ़े 73 लाख क्विंटल धान का उठाव केंद्रों से हो चुका है, लेकिन अभी भी साढ़े 4 लाख क्विंटल धान का उठाव केंद्रों से बाकी है. बारिश के कारण और केंद्रों में धान के सड़ने से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/FBP4V_mvT1k” title=”इसे भी देखिए…”]



error: Content is protected !!