जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा थाना के भेड़ीकोना गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक में सवार एक अन्य महिला को भी चोट आई है, वहीं बाइक चला रहा युवक बाल-बाल बचा. मृतका बुजुर्ग महिला बहतरीन बाई, मुड़पार गांव की थी.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया है. मौके पर मालखरौदा और हसौद थाने के टीआई समेत पुलिस बल मौजूद है. लोगों से बातचीत की जा रही है. फिलहाल, मामला शांत नहीं हुआ है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घटनाकारित ट्रक को भी निरुद्ध कर लिया गया है.