Press "Enter" to skip to content

मतदान दल को बंधक बनाकर पथराव, 15 आरोपी गिरफ्तार, डायल 112 के वाहन में भी हुई थी तोड़फोड़, 28 जनवरी को हुई थी घटना

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र जे खैरझिटी गांव में मतदान दल को बंधक बनाकर डायल 112 की गाड़ी में तोड़फोड़ और पथराव करने वाले 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में 12 पुरुष और 3 महिला शामिल है.
दरअसल, 28 जनवरी को पंचायत का प्रथम चरण का चुनाव था. मतदान के बाद मतगणना हुई, यहां हारे हुए प्रत्याशी और समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग को लेकर मतदान दल को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव किया. पथराव से कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई थी. मामले की रिपोर्ट के बाद हसौद पुलिस ने जुर्म दर्ज कियाथा, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. गिरफ्तार 15 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



दो दिन पहले 41 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी
जिले में मतदान को बंधक बनाकर, पथराव और पुलिसकर्मियों पर हमला के 4 बड़ी घटना हुई थी. दो दिन पहले नैला उपथाना के अवराईकला गांव, मुलमुला थाना के जेवरा गांव और पामगढ़ थाना के झूलन गांव से 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : तहसीलदार से मारपीट करने वाला आरोपी लिपिक गिरफ्तार, घटना के बाद से हो गया था फरार, ...इन धाराओं के तहत पुलिस ने दर्ज किया था FIR
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!