मुख्यमंत्री करेंगे 29 फरवरी को मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ, एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण

रायपुर. सरगुजा जिले का प्रसिद्ध मैनपाट महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे और समारोह में प्रदेश के मंत्रीगण सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ रोपाखार जलाशय के पास 29 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा. 29 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाले मैनपाट महोत्सव में आकर्षण का प्रमुख केन्द्र नौकायन, जूमरिंग, आर्चरी, पतंग उत्सव, राज्य स्तरीय सायकल रेस, पैरा सीलिंग, रैपलिंग, टेम्पोलिन, वैलीक्रासिंग, हैंगिंग बॉल सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्टस होंगे। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी।



इसे भी पढ़े -  Champa News : चाम्पा तहसील कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हुई ट्रेनिंग

error: Content is protected !!