जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना के कापन गांव में रेलवे ट्रैक पर कोयला इकट्ठा करते जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में 2 महिलाएं आ गई और दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतका महिला का नाम अनपूर्णा साहू 45 वर्ष और पुरातन बाई यादव 60 वर्ष है. ये महिलाएं, रेलवे ट्रैक पर कोयला उठाने मशगूल थीं, इसी दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और दोनों महिलाओं को चपेट में ले लिया. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
आपको बता दें, रेलवे ट्रैक पर कोयला उठाते और ट्रेन पर चढ़कर कोयला निकालते, अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती है.