जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव की ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई और तोड़फोड़ के मामले में सभी दोषी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने को लेकर पीड़ित जितेंद्र कर्ष ने एसपी पारुल माथुर से शिकायत की है.
मारपीट की घटना दुकान की सीसी टीवी में भी कैद हुआ है. मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 5 आरोपी नाबालिग शामिल है. दुकान में मारपीट के बाद पथराव कर घर और गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की गई है.
इस मामले में एसपी पारुल माथुर का कहना है कि मामले में सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. घर में तोड़फोड़ के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पथराव कर तोड़फोड़ के मामले में जांच की जा रही है.